एक माह तक चले रामायण पाठ का हुआ समापन, भंडारे में देश भर से जुटे साधु-संत





खानपुर। क्षेत्र के गौरी गांव में गोमती नदी किनारे पर्णकुटी में कार्तिक माह भर चले रामायण पाठ का समापन वृहद भंडारे के साथ सम्पन्न हुआ। कार्तिक माह के प्रथम दिन से महीने भर तक चला संगीतमय अखंड रामायण पाठ कार्तिक पूर्णिमा पर पूर्ण हो गया। मंगलवार की देरशाम चंद्रग्रहण की वजह से पूर्णाहुति व हवन आदि के कार्य बुधवार को सम्पन्न कराए गए। पूर्णाहुति कार्यक्रम में देशभर के मठ, मंदिरों और अखाड़ों से सैकड़ों साधु व सन्यासी पहुंचे थे। पर्णकुटी के महंत अरुणदास महाराज ने रामायण समापन के बाद आरती पूजन कर औषधीय लकड़ियों एवं अमृत पंचगव्य के साथ हवन किया। कहा कि रामकथा का श्रवण करने से मन मस्तिष्क का शुद्धिकरण होता है और हवन से पर्यावरण का शुद्धिकरण होता है। पर्वत पानी प्रकृति और पर्यावरण की शुद्धता मानव सहित सभी जीवों के लिए लाभदायक है। कुटी के सभी मंदिरों को आकर्षक फूलों से सजाया गया था। हवन व आहूति के बाद सभी साधु संतों ने अन्नपूर्णा का जयकारा लगाकर भोज ग्रहण किया। कार्यक्रम में समाजसेवियों ने सभी सन्यासियों में गर्म कंबल वितरित किए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य कक्ष का ताला काटकर चोरों ने उड़ाए हजारों के सामान
वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का एसडीएम ने किया शुभारंभ, बच्चों का बढ़ाया उत्साह >>