ओमजी शिक्षण समूह के 6 महाविद्यालयों के हजार से अधिक प्रशिक्षुओं में जिलाधिकारी ने बांटा स्मार्टफोन, किया जागरूक
जखनियां। स्वामी विवेकानंद सशक्तिकरण योजना के तहत प्रदेश सरकार द्वारा महाविद्यालयों के अंतिम वर्ष में प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षुओं को स्मार्टफोन व टैबलेट दिया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद के प्रतिष्ठित ओमजी शिक्षण समूह के 6 महाविद्यालयों के एक हजार से अधिक प्रशिक्षुओं में स्मार्टफोन व टैबलेट का वितरण बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने किया। इसके पश्चात डीएम ने उन्हें जागरूक भी किया। स्मार्टफोन मिलते ही छात्रों के चेहरे खिल गए। कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्र के गौरा स्थित ओमजी पीजी कॉलेज में हुआ। वितरण के पश्चात जिलाधिकारी ने कहा कि स्मार्टफोन युवाओं के जीवन में बहुत ही कारगर साबित होने वाला है। इसके माध्यम से गरीब परिवार के युवा भी शिक्षा संबंधी बातें घर बैठे हासिल कर सकते हैं। ये स्मार्टफोन एक तरह से लाइब्रेरी जैसा काम आने वाला है। कहा कि मातृशक्तियां भी आधुनिक टेक्नोलॉजी से अपने भविष्य को संवार सकती हैं। कहा कि इसके जरिए घर से ही देश-विदेश की सभी जानकारियों को हासिल किया जा सकता है। साथ ही क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए तमाम जानकारियां मिल सकती हैं। इसके अलावा ये भी बताया कि स्मार्टफोन का दुरूपयोग कतई न करें। इसका दुरुपयोग रोकने के लिए सरकार की कई एजेंसियां पहले से ही गठित हैं। ओमजी ग्रुप के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार सिंह ने स्मार्टफोन पाने वाले प्रशिक्षुओं से कहा कि ये बड़ा मौका है, जब हम सरकार की इस योजना का लाभ अपने भविष्य को संवारने में उठा सकते हैं। कहा कि प्राचीन समय में ऑफलाइन शिक्षा व आज के समय की ऑनलाइन व तकनीकी से भरी हुई शिक्षा में जमीन आसमान का अंतर है। पहले के समय में छोटी सी जानकारी के लिए भी हमें किसी शिक्षक या लाइब्रेरी की मदद लेनी होती थी। लेकिन अब समय बदल गया है। आज हम स्मार्टफोन जरिए न सिर्फ खुद को, बल्कि अपनी शिक्षा को भी स्मार्ट बना सकते हैं। कहा कि यूट्यूब, गूगल आदि ने हमारे आईक्यू लेवल को बदलने का काम किया है और ये स्मार्टफोन उसी लेवल को दोगुना करने का काम करता है। जिपं अध्यक्ष सपना सिंह ने युवाओं से कहा कि स्मार्टफोन का प्रयोग जीवन को बेहतर बनाने में करें। इस दौरान कार्यक्रम में समूह के ओमजी महाविद्यालय, सूर्यवंशी महाविद्यालय, ओमजी वुमेन कॉलेज ऑफ एजुकेशन, जीवनदीप वुमेन कॉलेज ऑफ एजुकेशन, ओमजी इन्स्टीट्यूट व एसएन सिंह इंस्टीट्यूट के प्रशिक्षुओं में स्मार्टफोन का वितरण किया गया। कहा कि सूचीबद्ध जिन प्रशिक्षुओं को आज स्मार्टफोन नहीं दिया जा सका है, उन्हें कॉलेज आने पर दिया जाएगा। इसके पूर्व प्रबंध निदेशक ने मुख्य अतिथि समेत सभी अतिथियों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी आशुतोष कुमार श्रीवास्तव, खंड विकास अधिकारी यशवंत कुमार, नायब तहसीलदार सत्येंद्र कुमार, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र उर्फ मसाला सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, प्रभुनाथ चौहान, राजेश भारद्वाज, अनिल पांडे, अशोक गुप्ता, दयाशंकर सिंह, अवधेश यति, रामराज वनवासी, सरोज मिश्रा आदि रहे। संचालन भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विपिन सिंह आभार ओमजी ग्रुप के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार सिंह ने ज्ञापित किया।