दिव्यांगजनों के लिए सिधौना में लगा शिविर, कृत्रिम अंग व उपकरण के लिए चुने गए पात्र, सूचीबद्ध हुए पेंशन लाभार्थी
खानपुर। क्षेत्र के सिधौना गांव में बुधवार को दिव्यांगजनों व सभी प्रकार के पेंशन लाभार्थियों के लिए चिह्निकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी नरेंद्र विश्वकर्मा और जिला समाज कल्याण अधिकारी रामनगीना यादव के नेतृत्व में आयोजित संयुक्त शिविर में दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण प्रदान किये जाने के बाबत पात्र दिव्यांगजनों का पंजीयन किया गया। समाज कल्याण विभाग की ओर से विधवा, निराश्रित, वृद्धावस्था आदि पेंशन के लिए लाभार्थियों को चिह्नित कर सूचीबद्ध किया गया। बीडीओ त्रिवेणी राम की देखरेख में शिविर में भारी संख्या में शारीरिक रूप से असहाय लोग कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण पाने के लिए अपनी पात्रता दिखाने पहुंचे थे। वहीं सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और बुजुर्ग पुरुष अपने पेंशन का सुधारीकरण व पंजीकरण के लिए पहुंचकर घंटों तक कतार में जुटे रहे। बता दें कि शिविर को आयुष राज्यमंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र के निर्देश पर आयोजित किया गया था। इस मौके पर ग्राम प्रधान गीता सिंह, करुणाशंकर मिश्रा, श्रवण कुमार, दयालु सिंह, शिवाजी मिश्रा, संदीप सिंह आदि रहे।