गाजीपुर के निकाय चुनाव में जीत का मंत्र फूंक गए कैबिनेट मंत्री
गाजीपुर। विजय का कोई विकल्प नहीं होता। अकल्पनीय परिश्रम करके जीत सुनिश्चित हो, यही हमारा ध्येय है। इस ध्येय और लक्ष्य के प्रति हम सभी को सामूहिक रूप से संकल्पित होना होगा। उक्त बातें कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने भाजपा के टैक्सी स्टैंड स्थित कार्यालय पर कहीं। कार्यालय पर आगामी निकाय चुनाव को लेकर बैठक आयोजित की गई थी। मंत्री ने कहा कि कोई भी लक्ष्य मुश्किल नहीं होता। कहा कि आजमगढ़ और रामपुर के लोकसभा का उप चुनाव हमारे लिए प्रेरणादायक है। कहा कि चुनाव लड़ना बहादुरी नहीं बल्कि बल्कि चुनाव जीतना बहादुरी है। निकाय चुनावों में जीत की बुनियाद मजबूत हो, उसके लिए हमारा धरातलीय प्रयास होना चाहिए। जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने चुनावी तैयारियों से संबंधित विधि-व्यवस्था तथा अब तक के कार्यों से संबंधित जानकारियों के साथ जुटकर काम करने की अपील की। इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, नपा चुनाव संयोजक रासबिहारी राय, सोमारू चौहान, व्यासमुनी राय, मनोज बिंद, विश्वप्रकाश अकेला, गुलाम कादिर राईनी, रविन्द्र श्रीवास्तव, अमरेश गुप्ता, अभिनव सिंह, विजय कुमार राय, संतोष जायसवाल, राकेश जायसवाल, श्याम चौधरी आदि रहे। अध्यक्षता नगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता और संचालन अजय कुशवाहा ने किया।