कई दिनों से लापता आरपीएफ के रिटायर्ड हवलदार की बबूल के पेड़ में फंसी मिली लाश, सनसनी
जखनियां। भुड़कुड़ा थानाक्षेत्र के मर्दानपुर गांव स्थित मंगई नदी किनारे पेड़ पर कई दिनों से लापता वयोवृद्ध पूर्व हवलदार का शव फंसा देख सनसनी फैल गई। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजनों में कोहराम मच गया। गांव निवासी पलकधारी यादव 82 आरपीएफ में हवलदार थे और सेवानिवृत्त हो चुके थे। परिजनों के अनुसार, बीते 17 अक्टूबर को वो शौच के लिए घर से निकले थे और घर से 500 मीटर दूर मंगई नदी किनारे गए थे। इसके बाद जब वो घर नहीं आए तो परिजनों ने काफी तलाश की। पता न चलने पर अगले दिन थाने में तहरीर दी थी। इस बीच गुरूवार की सुबह जब ग्रामीण उधर पहुंचे तो बबूल के पेड़ में शव फंसा देख सनसनी फैल गई। शव पर मिले ताबीज से शिनाख्त हुई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। लोगों के अनुसार, संभवतः शौच के बाद नदी किनारे पैर फिसल जाने से घटना हुई होगी। बहरहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसआई रामाश्रय यादव ने बताया कि मृतक के बड़े पुत्र सुरेश ने 18 अक्टूबर को गुमशुदगी की तहरीर दी थी। बताया कि मृतक मानसिक रूप से भी कुछ अस्वस्थ चल रहे थे। उनकी पत्नी व छोटे पुत्र की पहले ही मौत हो चुकी है। वो सुरेश के साथ ही रहते थे।