बिजली विभाग पर अभाखेमस ने लगाया मनमानी का आरोप, धरना कर एक्सईएन को सौंपा पत्रक





सैदपुर। अखिल भारतीय खेत मजदूर सभा के लोगों ने गुरुवार को सात सूत्रीय मांगों को लेकर संजय वन पार्क में धरना प्रदर्शन किया एवं सात सूत्रीय मांगपत्र अधिशासी अभियंता विद्युत आशीष चौहान को सौंपा। पहले संजय वन पार्क में धरना दिया, इसके बाद पैदल मार्च करते हुए अधिशासी अभियंता कार्यालय पहुंचे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि बिजली विभाग द्वारा बदस्तूर मनमानी जारी है। बकाया विद्युत बिल राशि के नाम पर वसूली की जा रही है। मनमाने तरीके से बिल भेजा जा रहा है। बत्ती पंखा उपयोग करने वालों का भी बिल हजार रुपये से ज्यादा भेजा जा रहा है। सैदपुर, सादात क्षेत्र के कई गांवों में वनवासी बस्तियों के जर्जर तारों को बदला जाए। कनेक्शन के नाम पर मनमानी वसूली बंद की जाए। मांग किया कि दिल्ली और पंजाब की तरह कृषि व घरेलू बिजली को मुफ्त किया जाए। इस मौके पर सरोज यादव, बेचू वनवासी, जोखू प्रसाद, शिवकुमार, मुन्ना,रविन्द्र कश्यप आदि थे। अध्यक्षता मुस्तफा व संचालन आजाद यादव ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कई दिनों से लापता आरपीएफ के रिटायर्ड हवलदार की बबूल के पेड़ में फंसी मिली लाश, सनसनी
आरपीएफ जवानों की सक्रियता से परिजनों से दोबारा मिली युवती >>