जखनियां : कई कॉलेजों में 400 से अधिक बच्चों में बंटा स्मार्टफोन, युवाओं से की स्मार्टफोन के सदुपयोग की अपील





जखनियां। शासन की मंशा के अनुरूप जखनियां क्षेत्र के कई कॉलेजों के छात्रों में स्मार्टफोन का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी क्रम में क्षेत्र के फूलपुर स्थित सुखदेव किसान पीजी कॉलेज में बतौर मुख्य अतिथि रामराज बनवासी ने कॉलेज के कुल 91 छात्र-छात्राओं में स्मार्टफोन वितरित किया गया। प्रबंधक भुल्लन सिंह ने कहा कि स्नातक के बच्चों को स्मार्टफोन देने की योजना को सरकार द्वारा अमली जामा पहनाया जा रहा है। कहा कि ये उपकरण युवाओं को सफलता की सीढ़ियों पर ले जाने में कारगर साबित होगी। कहा कि इन उपकरणों के प्रयोग से झोपड़ियों में बैठकर भी छात्र अपनी पढ़ाई कर सकता है। कहा कि अगर युवा इसका उपयोग करें तो उनके भविष्य के लिए बेहतर साबित होगा। अपील किया कि इसका दुरुपयोग कदापि न करें। कहा कि इसकी मदद से पाठ्यक्रम की तैयारियां भी की जा सकती हैं। इसके सहारे देश ही नहीं विदेश तक की जानकारी व ज्ञान अर्जित किया जा सकता है। कहा कि मुख्यमंत्री की ये योजना युवाओं के सशक्तिकरण लिए कारगर साबित होगी। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी जसवंत कुमार, एडीओ आईएसबी, अजय गोस्वामी, अंकुर सिंह, राधेश्याम जायसवाल आदि रहे। अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र प्रताप सिंह मसाला ने किया। इसी क्रम में क्षेत्र के श्री महंत रामाश्रय दास पीजी कॉलेज में बतौर मुख्य अतिथि जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि पंकज सिंह ने स्नातक अंतिम वर्ष के 401 छात्र-छात्राओं में स्मार्टफोन वितरित किया गया। प्राचार्य डॉ बृजेश जायसवाल ने विद्यालय के विकास के लिए मुख्य अतिथि के सामने प्रस्ताव के माध्यम से विद्यालय की आवश्यक जरूरतों के बारे में बताया। जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि जो समस्याएं हैं, उन्हें दूर कराया जाएगा। इस मौके पर बीडीओ जसवंत कुमार, नोडल डॉ. प्रदीप राय, प्रो. रमेश कुमार, विजय बहादुर यादव, विजय कन्नौजिया, अश्वनी सिंह, डॉ संतोष मिश्र, डॉ धर्मेन्द्र मौर्य, डॉ शेषनाथ यादव, डॉ सर्वानंद सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< निजी अस्पतालों में 11 साल तक भटका, टीबी ठीक करने के लिए जेवर बेचे और खेत तक गिरवी रखे, अब सरकारी अस्पताल ने किया पूरी तरह से स्वस्थ
कई दिनों से लापता आरपीएफ के रिटायर्ड हवलदार की बबूल के पेड़ में फंसी मिली लाश, सनसनी >>