निकाय चुनाव के मद्देनजर एसडीएम की बड़ी कार्यवाही, बीएलओ द्वारा तैयार मतदाता सूची को जांचने घर-घर पहुंचे एसडीएम
सादात। आगामी निकाय चुनाव के मद्देनजर नगर के सभी 11 वार्डों में बीएलओ द्वारा तैयार की गई मतदाता सूची का एसडीएम आशुतोष कुमार ने शुक्रवार को जांच किया। इसके अलावा वार्ड पांच, छह, आठ, दस आदि वार्डों में खुद घूमकर उन्होंने बीएलओ द्वारा तैयार की गई मतदाता सूची का मतदाताओं से मिलान किया। युवा मतदाताओं का आधार कार्ड से उम्र आदि का मिलान किया। किसी का गलत नाम तो सूची में नहीं रह गया है, इसका भी परीक्षण किया। घर-घर जाकर मतदाताओं से पूछताछ किया कि किसी का नाम छूट तो नहीं गया और कहीं कोई फर्जी नाम तो नहीं जुड़ गया है। एसडीएम के निर्देशन में तहसील के अधिकारियों ने अलग-अलग वार्डों में जाकर जांच किया और छोटी मोटी त्रुटियों को सूचीबद्ध करते हुए इसे दूर कराने का आश्वासन दिया। इसी क्रम में एसडीएम ने नगर पंचायत के तालाब, पोखरे पर पहुंचकर छठ के मद्देनजर सफाई व्यवस्था का हाल जाना। नगर पंचायत कर्मियों को निर्देश दिया कि साफ-सफाई व प्रकाश की व्यवस्था में कहीं से गड़बड़ी न होने पाए।