एक माह बाद मिलने वाली थी नौकरी, उसके पूर्व ही फंदे पर मिली विवाहिता की लाश, ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप
सादात/बहरियाबाद। बहरियाबाद थाना क्षेत्र के चकबेनी रामपुर गांव में विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर सूचना पर मौके पर पहुंचे मायके पक्ष ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया। हालांकि तहरीर ये कहकर तत्काल देने से मना कर दिया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तहरीर देंगे। चकबेनी रामपुर निवासी कल्पू चौहान के पुत्र सचिन की शादी 2017 में मऊ के रानीपुर स्थित इटौरा निवासिनी मनीता चौहान 23 पुत्री मंगरु चौहान से हुई थी। मनीता ने बीएससी करने के बाद जेएनएम की पढ़ाई भी की थी और लोगों के अनुसार, अगले माह उसकी नौकरी भी लगने वाली थी। वहीं सचिन सऊदी अरब में रहकर नौकरी करता है। त्योहार होने के चलते वो बीते 22 अक्टूबर को घर आया था। सचिन की बड़ी भाभी और मनीता यहीं पर रहते थे। सचिन ने बताया कि घटना के समय घर के सभी लोग खेत पर गए थे। इस बीच न जाने कब मनीता ने टीनशेड के नीचे साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा लिया। दोपहर करीब 3 बजे जब सभी घर पहुंचे तो घटना देख चीख पुकार मच गई। तत्काल उसे फंदे से उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि अगर मायका पक्ष तहरीर देता है तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा।