गोवर्धन पूजा के साथ खत्म हुआ पंचपर्व, बहनों ने भाईयों के लिए की यमदेव व उनकी बहन की पूजा





सैदपुर। दीपावली के दौरान मनाए जाने वाले पंचपर्व के आखिरी दिन अपने भाइयों की लंबी आयु के लिए बुधवार को बहनों ने धूमधाम से भाई दूज का पर्व मनाया। इस दौरान भाई दूज का व्रत रहकर बहनों ने वैदिक रीति रिवाजों से गोबर से गोधन बनाकर उसे कूटा। नगर के हर मुहल्लों में गाय के गोबर से जमीन का बहनों द्वारा लेपन किया गया था। इसके बाद उन्होंने भाई दूज पर मृत्यु के देवता यमराज व उनकी बहन यामी के भाई बहन के प्रगाढ़ प्रेम की कथा का श्रवण कर भाइयों के लंबी उम्र की कामना की।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सीएचसी में तैनात ओटी टेक्नीशियन की लम्बी बीमारी के बाद असामयिक मौत, दी गयी श्रद्धांजलि
मंदिरों में धूमधाम से मनाया गया अन्नकूट पर्व, प्राचीन रामसीता मंदिर में 56 भोग लगाकर हुआ लंगर का आयोजन >>