4 दिवसीय निपुण भारत मिशन प्रशिक्षण संपन्न, 604 शिक्षक व शिक्षामित्रों ने लिया प्रशिक्षण





भीमापार। सादात स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र पर चल रहे निपुण भारत मिशन के तहत प्रशिक्षण शिविर के आखिरी दिन शिक्षकों को महत्वपूर्ण प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षकों ने बताया कि निपुण भारत मिशन सरकार का महत्वाकांक्षी अभियान है। बीईओ मनीष कुमार पांडेय के निर्देशन में चल रहे चार दिवसीय प्रशिक्षण के चौथे दिन दो बैच में कुल 83 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। बताया कि शिक्षकों को निर्धारित कार्यक्रम के तहत कालांश के हिसाब से प्रतिदिन बच्चों को पढ़ाना है। इसके अंतर्गत बेसिक शिक्षा में प्राथमिक कक्षा के पठन के लक्ष्य को निर्धारित किया गया है। अब कोई भी शिक्षक मनमाने तौर पर बच्चों को नहीं पढ़ा सकेगा। इसके लिए शेड्यूल भी निर्धारित कर दिया गया है। प्रत्येक सप्ताह पढ़ाने का प्लान भी सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है। एआरपी रमाशंकर सिंह, राजेश कुमार यादव, सुरेंद्र कुमार यादव, वकील अहमद, केआरपी नित्यानंद व रेनू विश्वकर्मा ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण की निगरानी प्रयागराज के सीमेट संस्थान द्वारा कैमरा वॉइस रिकॉर्डर से की जा रही है। बता दें कि सादात ब्लॉक में प्राथमिक विद्यालय में 604 शिक्षक व शिक्षामित्र कार्यरत हैं, जिसमें से सभी चरणों में कुल 604 को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मुंबई में गई नौकरी तो सैदपुर में आकर युवक ने नदी में लगाई छलांग, नहीं लगा कोई सुराग
युवती संग दुष्कर्म के आरोपी को रेलवे स्टेशन से पुलिस ने दबोचा >>