वाहन एजेंसी संचालक से सरेराह हुई उचक्कागिरी, कार के अंदर से रूपयों व कागजात से भरा बैग किया पार
नंदगंज। बाजार स्थित नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास मंगलवार को देर शाम अज्ञात उचक्कों ने गाड़ी एजेंसी के संचालक मनोज सिंह की कार से पिछली सीट पर रखा दो बैग उठा लिया। जिसमें से एक बैग में 18 हजार रुपया सहित बैंक की चेकबुक, एजेंसी की चाभी, मुहर व एजेंसी में मौजूद नए वाहनों की चाबियां थीं। पीड़ित ने थाने में तत्काल सूचना दी लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। करंडा के सबुआ निवासी मनोज सिंह की स्थानीय बाजार के पश्चिमी रेलवे क्रासिंग के पास वाहन एजेंसी है। वो मंगलवार की शाम 6 बजे एजेंसी बंद करके कार से अपने कर्मचारी विजय के साथ घर जा रहे थे। इस बीच नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास कार पंचर हो गयी तो दोनों लोग गाड़ी से उतरे और टायर बदलकर घर चल दिये। मनोज सिंह ने बताया कि कर्मचारी विजय को उसके घर के पास गाड़ी रोककर उतारा और कहा कि अपना बैग ले लो। उसने देखा कि दोनों बैग गायब थे। घटना के बाबत पुलिस को सूचना दी गई। थानाध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। छानबीन की जा रही है और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी का फुटेज खंगाला जा रहा है।