टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सीएचसी में हुई बैठक, नोटिफिकेशन बढ़ाने व पोषण राशि भुगतान का दिया निर्देश





सैदपुर। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत नोटिफिकेशन बढ़ाने एवं टीबी मरीजों के पोषण हेतु डीबीटी भुगतान के बाबत बैठक आयोजित की गई। इस दौरान एमओटीसी, सभी चिकित्सा अधिकारी व सीएचओ को निर्देश दिया गया। अधीक्षक डॉ. एसके सिंह ने पूरे यूनिट का नोटिफिकेशन बढ़ाने के बाबत कहा। कहा कि पोषण योजना के तहत सभी मरीजों को भुगतान किया जाए। कहा कि प्रधानमंत्री की मंशा है कि 2024 तक भारत टीबी मुक्त हो। ऐसे में हमें टीबी मुक्त भारत को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़नी है। इस मौके पर डॉ. अभय गुप्ता, डॉ. दीपक पांडेय, डॉ. बीके राय, डॉ. प्रकाश पांडेय, डॉ. प्रमोद कुमार समेत टीबी यूनिट के कर्मचारी रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< महाकाल कॉरिडोर उद्घाटन कार्यक्रम का जिले के 34 मंडलों में भाजपा ने कराई सीधा प्रसारण दिखाने की व्यवस्था
चुनाव हारने के बावजूद सुभाष पासी के दिल में बसती है सैदपुर की जनता, मुंबई में मृत गरीब की विमान से मंगवाई लाश >>