शरद पूर्णिमा पर हुआ वरिष्ठ नागरिक अभिनंदन समारोह, व्योवृद्ध शिक्षक को किया गया सम्मानित





जखनियां। शरद पूर्णिमा के मौके पर परसपुर चौरा स्थित बजरंगबली मंदिर पर वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में वयोवृद्ध वरिष्ठ सेवानिवृत्त शिक्षक हवलदार सिंह का नागरिक अभिनन्दन किया गया। मौजूद लोगों ने हवलदार सिंह का माल्यार्पण किया और उनके प्रति आभार व्यक्त किया। इसके बाद उत्तरीय व धर्मग्रंथ भेंट किया गया। वक्ताओं ने कहा कि श्री सिंह का जीवन समाजहित के चिन्तन में व्यतीत हुआ। आज वह जीवन की सांध्य बेला में हैं। समाज निःस्वार्थ किसी को सम्मान नहीं देता है, किन्तु हवलदार सिंह का यह नागरिक अभिनन्दन निःस्वार्थ भाव से किया जा रहा है। कहा कि ये कार्यक्रम भावी पीढ़ी को प्रेरणा देने के साथ ही समाज की कृतज्ञता को प्रदर्शित करता है। इस मौके पर ऐमावंशी के प्रधान छेदी सिंह समेत विजय बहादुर सिंह, जितेन्द्र सिंह, अश्विनी सिंह, केदार सिंह, विपिन पाण्डेय, रिपुंजय सिंह, भुल्लन सिंह, श्रीप्रकाश सिंह, डॉ सन्तोष कुमार मिश्र, इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य इंदुभूषण राय, रामचन्द्र सिंह, सूरज सिंह काकू, अभय सिंह आदि रहे। अध्यक्षता भाजपा नेता दयाशंकर सिंह ने व संचालन सेवानिवृत्त शिक्षक चंद्रभाल मिश्र ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : धूमधाम से व अकीदत से मनाया गया बारावफात
पूर्व प्रधान व भाजपा नेता पर हमला करने वाले बदमाश की गिरफ्तारी न होने से लोगों में पनप रहा आक्रोश >>