कोरोना के मुफ्त प्रिकॉशनरी टीकाकरण की खत्म हो रही तारीख, आखिरी बार 29 सितंबर को लगाया जाएगा निःशुल्क टीका
ग़ाज़ीपुर। पूरे जनपद में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण को रोकने के बाबत मेगा कैंप लगाया जाएगा। 15 जुलाई से 30 सितंबर तक चलाए जाने वाले अभियान के क्रम में निःशुल्क प्रिकाशनरी डोज के लिए पूरे जिले में गुरूवार को मेगा कैंप लगाया जाएगा। जिसमें एक दिन में 74 हजार 500 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। एसीएमओ डॉ उमेश कुमार ने बताया कि अब तक इस अभियान के तहत जनपद में 22.58 लाख लोगों के मिले लक्ष्य में से 8.15 लोगों को प्रिकाशनरी डोज दिया जा चुका है। बताया कि 15 जुलाई से लेकर 30 सितंबर तक प्रिकाशनरी डोज आम नागरिक को निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। जबकि उसके पूर्व इसके लिए लोगों को शुल्क देना पड़ता था। बताया कि 29 सितंबर को इसे निःशुल्क लगवाने का अंतिम मौका है। जिसमें अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा लें। अन्यथा 30 सितंबर के बाद से प्रिकॉशनरी डोज लगाने के लिए शुल्क चुकाना पड़ेगा। बताया कि मेगा कैंप का आयोजन गाजीपुर के जिला पुरुष अस्पताल गोरा बाजार, जिला महिला अस्पताल समेत सभी ब्लॉकों के सीएचसी, पीएचसी में होगा और प्रत्येक ब्लाक में 5-5 मोबाइल टीम भी रहेगी।