इन रेलवे क्रासिंग की सड़क पर वाहनों का आवागमन बाधित कर रहा रेलवे, जानें वजह -





सैदपुर। लूड़ीपुर स्थित 34 नम्बर रेलवे क्रासिंग पर 27 सितम्बर को वाहनों का आवागमन पूरी रात बाधित किया जाएगा। वहीं हसनपुर गांव स्थित क्रासिंग को 30 सितम्बर को बाधित किया जाएगा। औड़िहार-माहपुर रेलवे स्टेशनों के बीच दोहरीकरण के लिए पटरी बिछाई जा रही है। जिसके लिए मंगलवार व शुक्रवार की रात साढ़े 10 बजे से सुबह साढ़े 5 बजे तक सड़क पर आवागमन बाधित रहेगा। इस दौरान उक्त पटरी से कॉशन के जरिये ट्रेनों को गुजारा जाएगा। रात भर कार्य के मद्देनजर पटरी बिछाने का कार्य होगा, इसके लिए त्टछस् के अपर महाप्रबंधक द्वारा त्च्थ् समेत कोतवाली में प्रार्थनापत्र दिया गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ग्राम प्रधान संघ की बैठक का हुआ आयोजन, विकास कार्यों का खींचा गया खाका
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के पात्रों के जांच को पहुंचे एसडीएम, लेखपाल ने पढ़ी सूची >>