मिशन जल ही जीवन के तहत ब्लॉक मुख्यालय पर हुआ कैच द रेन कार्यक्रम, जल संरक्षण के बताए उपाय
सैदपुर। नगर के ब्लॉक सभागार में यूपी जल निगम ग्रामीण के तत्वावधान में मिशन जल ही जीवन के तहत जल ही जीवन है कैच द रेन जल संचयन एवं संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र राय रहे। उन्होंने लोगों को जल का महत्व समझाया और जल संरक्षण की अपील की। कहा कि हम मनुष्यों की गलतियों की वजह से आज धरती के कई हिस्सों में जल संकट हो गया है। भारत के कई शहरों में भी जल संकट पैदा हो गया है। कहा कि ऐसा ही रह तो एक दिन ऐसा वक़्त आएगा, जब धरती पर पानी के लिए लोग आपस में लड़ेंगे। कहा कि उस भयावह स्थिति से खुद को व अपने बच्चों को बचाने के लिए आज से ही जल संरक्षण करें। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी त्रिवेणी राम, कार्यक्रम संयोजक व भाजपा के जिला मंत्री सन्तोष चौहान, राधेश्याम मोदनवाल, रघुवंश सिंह पप्पू, नरेंद्र पाठक, श्यामकुंवर मौर्य, अश्वनी पाण्डेय, चन्दन मौर्य, प्रिंस कुशवाहा, पिंटू यादव, सरस्वती पाठक, सुचित्रा यादव आदि रहे।