मखदुमपुर प्राथमिक विद्यालय पर चलाया गया स्वच्छता अभियान, बच्चों को किया जागरुक





सादात/बहरियाबाद। जिले के बीएसए हेमंत राव के निर्देश पर बुधवार को मखदुमपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में ’मेरा विद्यालय, स्वच्छ विद्यालय’ अभियान चलाया गया। इस दौरान स्कूल के शिक्षक, शिक्षामित्र व रसोईयों द्वारा विद्यालय परिसर की साफ-सफाई की गई। विद्यालय खुलने के बाद प्रधानाध्यापक रामउग्रह यादव द्वारा छात्र-छात्राओं में समाज के प्रति सम्मान की भावना जागृत करने के साथ ही विद्यालयीय परिवेश की समग्र स्वच्छता के प्रति उनमें नैतिक जिम्मेदारी को भी विकसित करने के लिए स्वच्छता के बारे में जागरूक किया। शिक्षक सूर्यप्रताप सिंह ने बच्चों से कहा कि विद्यालय जितना स्वच्छ रहेगा, पढ़ाई का माहौल उतना ही बेहतर होगा। मध्याह्न के दौरान सहायक शिक्षक सूर्यप्रताप सिंह, राजेश कुमार, शैलजा, प्रतिभा सिंह, प्रीति ने फावड़ा व झाड़ू लेकर परिसर में उग आए घासों की छिलाई की। इसके बाद झाड़ू लगाकर साफ-सफाई की। अध्यापकों द्वारा की जा रही साफ-सफाई को देखकर छात्र-छात्राएं भी प्रभावित दिखे। हालांकि अध्यापकों ने उन्हे अभी छोटे बच्चे बताकर अभियान में हिस्सा लेने से मना कर दिया। इसके अलावा परिसर में बारिश के चलते लगे पानी को भी अध्यापकों द्वारा नाली बनाकर निकालने का प्रयास किया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< आईएएस आर्यका अखौरी ने डबल लॉक में ग्रहण किया गाजीपुर डीएम का पदभार
108 एंबुलेंस ने बचाई जच्चा बच्चा की जान, एंबुलेंस में हुआ सुरक्षित प्रसव >>