ठग ने अपने ही सहपाठी को लगाया डेढ़ लाख का चूना, पत्नी को नौकरी दिलाने के नाम पर लिए रूपए
सैदपुर। थानाक्षेत्र के फुलवारी खुर्द में एक जालसाज ने अपने बचपन के सहपाठी को ही चूना लगा दिया और उसकी पत्नी की नौकरी दिलाने के नाम पर उससे डेढ़ लाख रूपए ठग लिए। अब पीड़ित रूपयों को वापिस पाने के लिए तहसील व थाने का चक्कर लगाने को विवश है लेकिन कहीं पर कुछ नहीं हो रहा है। हालांकि तहसील दिवस पर शिकायत करने के बाद मामले को थाने तक भेजा गया है। लेकिन अब तक इसमें कुछ न हो सका। फुलवारी निवासी सत्येंद्र सिंह यादव पुत्र कल्पनाथ यादव ने बताया कि सराय अली खां गांव निवासी उपेंद्र यादव उसके साथ इंटर में एक ही स्कूल में पढ़ा था, जिसके चलते उसकी जान पहचान थी। सत्येंद्र ने बताया कि उसने मेरी पत्नी रेखा यादव की नौकरी देवकली ब्लॉक के आंगनबाड़ी में लगवाने के नाम पर मुझसे दो लाख रूपए मांगे और कहा कि डेढ़ लाख अभी लगेगा और 50 हजार नौकरी मिलने के बाद। जिस पर सत्येंद्र ने 92 हजार 500 रूपए खाते से और शेष 57 हजार 500 रूपए नकद दिए। पीड़ित ने बताया कि उसने मई 2022 में रूपया लिया और अब तक कुछ नहीं हुआ। अब फोन भी नहीं उठाता है। जिसके बाद वो पूर्व में थाने में आया था लेकिन कुछ नहीं हुआ तो उसने तहसील दिवस में पत्रक दिया। जिसके बाद थाने तक मामला भेजा गया। पीड़ित ने बताया कि उसके पिता पीब्डल्यूडी में नौकरी करते थे और नौकरी के दौरान ही उनकी मौत हो गई। जिसके बाद उसके छोटे भाई को वो नौकरी मिल चुकी है। उसने बताया कि आरोपी ने कईयों के साथ इस तरह की ठगी की है। इस मामले में कोतवाल तेजबहादुर सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है लेकिन आरोपी कहां है, कुछ पता नहीं चल रहा है। बताया कि छानबीन की जा रही है। कहा कि नौकरी के नाम पर रूपया लेना व देना दोनों अपराध की श्रेणी में आता है। ऐसे में उन्होंने अन्य लोगों को भी आगाह किया कि किसी भी तरह से रूपए देने से बचे