44 बिंदुओं के विकास कार्यों की जांच करने पहुंची स्पेशल एजुकेटर, तीन विद्यालयों का निरीक्षण कर राजधानी भेजी रिपोर्ट
बहरियाबाद। स्थानीय कस्बा स्थित प्राथमिक विद्यालय द्वितीय, प्राथमिक विद्यालय चकसदर व चकफरीद का शनिवार को परियोजना विभाग की स्पेशल एजुकेटर किरन सिंह ने निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालयों में कराए गए 44 बिंदुओं के कार्य की जांच की और भौतिक सत्यापन कर ऑनलाइन रिपोर्ट लखनऊ भेजा। बताया कि विद्यालयों में ग्राम प्रधानों द्वारा कायाकल्प योजना के 19 बिंदुओं के तहत कक्षाओं व कक्ष में लगाए गए टाइल्स, दिव्यांग सुलभ शौचालय का निर्माण, परिसर में इंटरलाकिंग, बालक-बालिका शौचालय निर्माण, मूत्रालय में लगाए गए टाइल्स, मल्टिपल हैंडवाश, बाउंड्री वाल का निर्माण, रनिंग वाटर की व्यवस्था, सबमर्सिबल, बच्चों को मध्याह्न भोजन ग्रहण करने के लिए शेड निर्माण, रसोईघर का निर्माण, रंगाई-पुताई आदि कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया गया है।