दो दिनों तक मनाया गया जन्माष्टमी का पर्व, पूरे क्षेत्र में गूंजा ‘भये प्रकट कृपाला, दीन दयाला’





देवकली। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व आस पास क्षेत्रों में गुरूवार तथा शुक्रवार दोनों दिन धूमधाम से परम्परागत ढंग से मनाया गया। इस दौरान पण्डाल आदि की सजावट करके भव्य झांकी प्रस्तुत की गयी। अनेक स्थानों पर कीर्तन, भजन, अखंड रामचरित मानस आदि का आयोजन किया गया। गुरूवार की देररात 12 बजे घंट घड़ियाल के साथ भये प्रकट कृपाला दीन दयाला आदि से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। इसके पश्चात सभी में प्रसाद वितरित किया गया। शुक्रवार को भी कई स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। बता दें कि रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश के चलते शुक्रवार को ही जन्माष्टमी मनाई जा रही है। इस दौरान देवकली, पियरी, देवचंदपुर, रामपुर मांझा, बासूचक, जेवल, पहाड़पुर, भितरी, धुआर्जुन, मौधियां, चकेरी आदि स्थानों पर जन्माष्टमी मनाई गई।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खानपुर थाने में जन्माष्टमी पर हुआ भव्य आयोजन, राज्यमंत्री समेत एसपी, जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि ने की शिरकत
आयुष्मान योजना की पात्रता में हुआ बड़ा बदलाव, अगर आप भी हैं इस क्षेत्र से तो आपका भी बनेगा 5 लाख लाभ वाला गोल्डेन कार्ड >>