चलती एम्बुलेंस में बढ़ी पीड़ा तो ईएमटी ने सड़क किनारे सुरक्षित प्रसव करा बचाई जच्चा-बच्चा की जान





सैदपुर। क्षेत्र में 108 एंबुलेंस में ही एक गर्भवती का प्रसव हो गया। अस्पताल तक न पहुंच पाने के पूर्व ही एंबुलेंस के पायलट व ईएमटी ने महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। ब्लॉक प्रभारी फरीद ने बताया कि भितरी के एकावसपट्टी निवासिनी रंजीता चौहान पत्नी बैजू को प्रसव पीड़ा हुई। पायलट अभिषेक व ईएमटी सोनू गर्भवती को लेकर आने लगे, तभी पीड़ा बढ़ गयी। जिसके बाद उन्होंने एंबुलेंस रोककर परिजनों की मदद से सड़क किनारे ही प्रसव कराया और दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार निजी बीमा कर्मी को मारी टक्कर, हालत गंभीर
सैदपुर में कई स्थानों पर एक दिन पूर्व ही मनी जन्माष्टमी, महिलाओं ने गाये सोहर >>