महंगाई की पड़ी मार, 20 से अधिक वेरायटी की मिठाइयों से सजी दुकानें रही सूनी





सैदपुर। रक्षाबंधन का पर्व शुक्रवार को पूरे क्षेत्र में मनाया जाएगा। लेकिन क्षेत्र में तरह-तरह की मिठाइयों से सजी हुई दुकानें सूनी पड़ी हैं। नगर के मिठाई विक्रेता ध्रुव मोदनवाल ने बताया कि इस वर्ष 20 से अधिक वेरायटी की मिठाइयां बनाई गई हैं। लेकिन दुकानों पर बिक्री ही नहीं है। कहा कि बिक्री न होने के दो प्रमुख कारण हैं, जिसमें एक तो तेजी से बढ़ती महंगाई है। दूसरी वजह ये है कि लोग कल व आज को लेकर संशय में हैं कि रक्षाबंधन कब है। इसी वजह से दुकानों से ग्राहक गायब हैं। अगर कल भी यही स्थिति रही तो कच्चा सामान होने की वजह से मिठाईयों को फेंकना पड़ेगा। जिससे हमारा काफी नुकसान होगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< वेद इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा, आधा किमी तक सड़क हुआ तिरंगामय
शराब के नशे में धुत युवक से लिफ्ट मांगकर जा रहा छात्र दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल, रेफर >>