वेद इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा, आधा किमी तक सड़क हुआ तिरंगामय


सैदपुर। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के बासूपुर स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान तिरंगा यात्रा का शुभारंभ उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश गुप्त व तहसीलदार नीलम उपाध्याय ने तहसील परिसर से किया। इसके बाद वहां से बच्चे यात्रा में शामिल होकर भारत माता की जय, इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाते हुए चल रहे थे। यात्रा तहसील से एनएच 29, मुख्य बाजार होते हुए पश्चिम बाजार, नई सड़क से त्रिमुहानी पर जाकर खत्म हो गयी। इस दौरान यात्रा में खुद उपजिलाधिकारी समेत कई तहसीलकर्मी भी झंडा लेकर साथ-साथ चल रहे थे। यात्रा के आगे-आगे साउंड पर देशभक्ति गीत बज रहे थे तो पीछे स्कूल के बच्चे स्कूल के सभी हाउसों का झंडा के साथ ही तिरंगा लहराते हुए देशभक्ति नारे लगाते हुए चल रहे थे। बच्चे इस कदर नियंत्रित थे कि दो लाइनों में करीब आधा किमी तक का सड़क पूरी तरह से तिरंगे से ढका हुआ दिख रहा था। यात्रा में सैकड़ों की संख्या में बच्चे रहे और वो लोगों से घरों पर तिरंगा फहराने की अपील कर रहे थे। इसके अलावा उनके पीछे दयानंद बाल मंदिर के बच्चे व नगर पंचायत के कर्मचारी भी तिरंगा यात्रा लेकर चल रहे थे। इस मौके पर प्रबंध निदेशक पंकज श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य ऋचा श्रीवास्तव, संतोष पांडेय, कृष्ण कन्हैया श्रीवास्तव, आशीष जायसवाल आदि मौजूद रहे।

