शराब के नशे में धुत युवक से लिफ्ट मांगकर जा रहा छात्र दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल, रेफर





खानपुर। थानाक्षेत्र के सिधौना ईशोपुर में दो बाइकों की टक्कर में लिफ्ट लेकर घर जा रहा छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए सैदपुर सीएचसी लाया गया, जहां से वाराणसी रेफर कर दिया गया। खरौना निवासी विपुल यादव 13 पुत्र मनोज यादव रामकरन इंटर कॉलेज में 8वीं का छात्र है। वो स्कूल आया था और किसी बाइक से लिफ्ट लेकर घर जा रहा था। इस बीच बाइक चालक शराब के नशे में धुत था और आगे जाकर दूसरी बाइक से उसकी टक्कर हो गई। जिसमें विपुल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सैदपुर सीएचसी लाया गया, जहां से ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< महंगाई की पड़ी मार, 20 से अधिक वेरायटी की मिठाइयों से सजी दुकानें रही सूनी
स्वास्थ्य महकमे व जनता को मजाक समझने वाले अधीक्षक समेत 3 पर गिरी गाज, सीएमओ ने की ये कार्रवाई >>