दूसरे दिन भी जारी रहा छात्रों का बेमियादी अनशन, विश्वविद्यालय प्रशासन पर छात्रनेताओं ने लगाया आरोप





गाजीपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय पर अतिरिक्त शुल्क लेने के आरोप के साथ चल रहा धरना प्रदर्शन 10वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय के नेतृत्व में पीजी कॉलेज के छात्रसंघ भवन पर चल रहे धरने के 10वें व बेमियादी अनशन के दूसरे दिन छात्रनेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों को बेहतर शिक्षा देने की बजाय उनके भविष्य से खिलवाड़ करने की ठान ली है। कहा कि विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालय बेहतर शिक्षा नहीं दे पा रहा है। हर समय छात्रों को कभी रिजल्ट में गड़बड़ी तो कभी फीस वृद्धि के मामले को लेकर छात्रों को पठन-पाठन छोड़कर धरने पर बैठने को विवश होना पड़ता है। कहा कि गाजीपुर में विश्वविद्यालय न होने से छात्रों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों की मांग पूर्ण करने के बजाय हमें गुमराह करने के लिए पत्र भेजकर मानसिक तनाव दे रहा है। इस मौके पर छात्रनेता प्रवीण पाण्डेय, प्रवीण विश्वकर्मा, दीपक कुमार, रविकांत यादव, विशाल पाण्डेय, राहुल कुमार, अंकित यादव, राजू पाण्डेय, विशाल यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सिधौना-बिहारीगंज सड़क की दशा पर सोशल मीडिया में ट्रेंड हुआ चर्चित ‘शोले’ फिल्म का ये डॉयलॉग
हर घर तिरंगा अभियान को लेकर भाजपा व महिला मोर्चा की हुई बैठक, हुआ तिरंगा वितरण >>