सैदपुर : लूट की घटना करने के पूर्व ही पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को दबोचा, चोरी की बाइक व दो देशी कट्टा बरामद





सैदपुर। स्थानीय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने जा रहे दो कुख्यात बदमाशों को दो देशी कट्टा व चोरी की एक बाइक के साथ घटना के पूर्व ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह को सूचना मिली कि सेहमलपुर होलीपुर स्थित फायर स्टेशन के अर्धनिर्मित भवन में दो संदिग्ध लोग काफी देर से किसी लूट की योजना बना रहे थे। जिसके बाद कोतवाल मय फोर्स मौके पर पहुंचे। पुलिस को देख दोनों बदमाश भागने लगे लेकिन पुलिस ने हल्की मुठभेड़ के बाद उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया और थाने लाए। तलाशी में दोनों की कमर में खोंसा हुआ देशी कट्टा व जिंदा कारतूस मिला। साथ ही मौके से बरामद बाइक भी चोरी की निकली। उन्होंने अपना नाम कन्हैया लाल यादव पुत्र रामआधार यादव निवासी पियरी, महमूदपुर व राजदीप यादव पुत्र शिवशंकर यादव निवासी तरांव, रामपुर मांझा बताया। तफ्तीश में पता चला कि दोनों काफी शातिर बदमाश हैं। कन्हैया के खिलाफ जहां सैदपुर व गाजीपुर कोतवाली में आर्म्स एक्ट सहित कुल 5 मुकदमे हैं। वहीं राजदीप के खिलाफ भी आर्म्स एक्ट सहित कुल 7 मुकदमे दर्ज हैं। क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार ने कोतवाली में दोनों बदमाशों को मीडिया के सामने पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। टीम में कस्बा चौकी इंचार्ज मनोज पांडेय व एसआई संतोष यादव सहित कां. ओमप्रकाश यादव, इंद्रेश कुमार, आशीष कुमार, जयबहादुर यादव व सूरज कुमार रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : महाकुंभ भगदड़ में बिछड़े पिता से दोबारा मिलकर बेटी खुश, घर पहुंचते ही सभी ने मनाई दीवाली, कोतवाल का जताया आभार
सैदपुर : प्रख्यात आरजे शंकरा नेत्रालय द्वारा बासूपुर में लगा निःशुल्क शिविर, मरीजों के आंखों का परीक्षण किया गया उपचार >>