सिधौना-बिहारीगंज सड़क की दशा पर सोशल मीडिया में ट्रेंड हुआ चर्चित ‘शोले’ फिल्म का ये डॉयलॉग



सैदपुर। 90 के दशक में आई शोले फिल्म का एक-एक दृश्य दर्शकों को खूब लुभाता था। सैदपुर क्षेत्र में शोले फिल्म का एक दृश्य इस समय सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। फिल्म के अंतिम क्षणों में जब जय (अमिताभ बच्चन) को गोली लगने के बाद वीरू (धर्मेंद्र) अपने सीने से लगाकर पूछता है कि यह कैसे हुआ। इस दृश्य का फोटो लगाकर इंटरनेट मीडिया यूजर सिधौना-बिहारीगंज क्षतिग्रस्त मार्ग का विरोध कर रहे हैं। इंटरनेट मीडिया पर इस दृश्य का फोटो लगाकर लिखा रहा है कि यह कैसे हुआ, नीचे लिखा जा रहा है कि सिधौना से बिहारीगंज गया था। फिल्म के उस दृश्य के फोटो के साथ क्षतिग्रस्त सड़क की भी फोटो लगी हुई है। करीब एक वर्ष पहले इसी तरह से इंटरनेट मीडिया पर विरोध जताया गया था लेकिन कोई असर नहीं दिखा। अब पुनः उस क्षेत्र के सोशल मीडिया यूजरों ने विरोध जताना शुरू कर दिया है। राजू यादव, कमलेश यादव, अभिषेक समेत कई इंटरनेट मीडिया यूजरों ने इस तरह का पोस्ट लगाकर विरोध प्रकट किया। सिधौना से बिहारीगंज जाने वाली करीब पांच किमी लंबी सड़क क्षतिग्रस्त होकर गड्ढे में तब्दील हो गई है। इस सड़क के नवनिर्माण के लिए कई बार आवाज उठाई गई लेकिन सुनवाई नहीं हो सकी। जिपं सदस्य कमलेश यादव ने क्षतिग्रस्त सड़क के विरोध में जगह-जगह होर्डिंग लगवाया है तो अब इंटरनेट मीडिया पर भी विरोध शुरू हो गया है।