औड़िहार : ट्रेन सेट डिपो में रेलवे ने लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर, 177 रेलकर्मियों व उनके बच्चों का हुआ उपचार



औड़िहार। पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल चिकित्सालय अपने रेल कर्मचारियों के साथ ही उनके बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति भी सचेत है और उनके स्वास्थ्य की कुशलता के लिए सदैव प्रयासरत है। इसी क्रम में डीआरएम विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में मंडल चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आरजे चौधुरी के नेतृत्व में बुधवार को औड़िहार जंक्शन पर ट्रेन सेट डिपो में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। जहां कुल 177 लाइन कर्मचारियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। बुधवार को मंडल चिकित्सालय की टीम औड़िहार पहुंची और वृहद स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन कर मंडल के चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा कुल 177 रेलकर्मियों की जांच की गई। इन कर्मियों में इलेक्ट्रिक लोको शेड सैदपुर भितरी के कर्मचारियों सहित सेवानिवृत्त कर्मचारियों, रेलवे सुरक्षा बल, आरपीएसएफ आदि के जवानों व उनके आश्रितों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में मंडल चिकित्सालय के आर्थोपेडिक (हड्डी रोग विशेषज्ञ) डॉ आशीष कुमार गुप्ता सहित चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ पीडी शर्मा व डॉ आरके शर्मा आदि द्वारा कर्मचारियों को चिकित्सकीय परामर्श, स्वास्थ्य लाभ व स्वस्थ्य जीवन जीने के लिए आवश्यक सुझाव दिए गए। शिविर के दौरान सबसे अधिक लिपिड प्रोफाइल, ब्लड शुगर, रक्तचाप, हीमोग्लोबिन, ऑक्सीजन स्तर, उचित पोषण हेतु स्वास्थ्य परीक्षण आदि किए गए। जिसमें असामान्य लक्षण वाले कर्मचारियों को समुचित उपचार, उचित दवाएं व नियमित व्यायाम व संतुलित जीवनचर्या जीने के लिए परामर्श दिया गया।