सैदपुर : प्रख्यात आरजे शंकरा नेत्रालय द्वारा बासूपुर में लगा निःशुल्क शिविर, मरीजों के आंखों का परीक्षण किया गया उपचार





सैदपुर। देश के प्रख्यात वाराणसी के आरजे शंकरा नेत्रालय द्वारा बुधवार का बासूपुर में समाजसेवी हर्षदेव मिश्र के सहयोग से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जहां आरजे शंकरा नेत्रालय से आए विश्व प्रसिद्ध चिकित्सकों ने लोगों के आंखों के स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें दवा दी। इस दौरान शिविर में बासूचक व धनईपुर समेत आसपास के गाँवों से कुल 121 नेत्र रोगियों ने पंजीकरण कराया था। जिसके बाद उनकी आंखों की जांच की गई। सभी की आंखों के विस्तृत जांच के बाद ग्लूकोमा एवं मोतियाबिंद से पीड़ित कुल 12 मरीजों को बेहतर जांच, नेत्र सर्जरी और लेंस प्रत्यारोपण के लिए आरजे शंकरा नेत्रालय के लिए रेफर किया गया। इस दौरान शिविर में नेतृत्व कर रहे युगल चंद्र सहित नेत्र चिकित्सक डॉ. राजित, सहायक आरती, नर्सिंग प्रभारी किरण सिंह, श्याम आदि ने सहयोग दिया। अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि आगे भी इस तरह के शिविर आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों को चिकित्सा सुविधा का लाभ मिल सके। इस मौके पर जितेंद्र मानव, रमेश प्रजापति, दीप्ति हेल्थ केयर के संचालक व नेत्र परीक्षण अधिकारी डॉ. कमलेश कुमार, मोहित मिश्र आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : लूट की घटना करने के पूर्व ही पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को दबोचा, चोरी की बाइक व दो देशी कट्टा बरामद
औड़िहार : ट्रेन सेट डिपो में रेलवे ने लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर, 177 रेलकर्मियों व उनके बच्चों का हुआ उपचार >>