आए दिन फॉल्ट के चलते बाधित होती है आपूर्ति, उद्योग व्यापार समिति ने एक्सईएन को दिया पत्रक



सैदपुर। बार-बार फाल्ट के चलते विद्युत आपूर्ति बाधित होने व नगर के वार्ड संख्या चार में लगा ट्रांसफार्मर जलने के बाद न बदले जाने से आजिज आकर उद्योग व्यापार समिति का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष विकास बरनवाल के नेतृत्व में शुक्रवार को अधिशासी अभियंता आशीष चौहान से मिला। पत्रक सौंपकर समस्याओं के निस्तारण की मांग की। चेतावनी दिया कि जल्द ही समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो व्यापारी दुकानें बंदकर धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। कहा कि बार-बार फाल्ट की बात कहकर घंटों विद्युत आपूर्ति बाधित कर दी जाती है। बिजली न रहने पर उमस भरी गर्मी में आमजन के लिए वक्त बिता पाना मुश्किल हो गया है। कहा कि कई मोहल्लों में विद्युत तार काफी नीचे है जिसे ऊपर करने के लिए कई बार आपसे पहले भी बात की जा चुकी है लेकिन अब तक सुधि नहीं ली गई। कहा कि वार्ड चार में जला ट्रांसफार्मर भी शीघ्र बदला जाए। अधिशासी अभियंता ने कहा कि शीघ्र ही ट्रांसफार्मर बदलवा दिया जाएगा। साथ ही नीचे लटक रहे तारों को भी दुरुस्त कराया जाएगा। इस मौके पर संरक्षक राजेश मौर्या, महामंत्री संजय जायसवाल, कृष्णा साहनी, सौरभ जायसवाल, भोला गुप्ता, सभासद बृजेश जायसवाल, सौरभ जायसवाल, राजेश गुप्ता, सुनील कुशवाहा आदि थे।