नायब तहसीलदार समेत छात्रों ने किया पौधरोपण, पौधों के रक्षा की दिलाई गई शपथ





जखनियां। स्थानीय कस्बा स्थित हरिश्चन्द्र पीजी कालेज परिसर में सोमवार को नायब तहसीलदार जयप्रकाश सिंह ने पौधरोपण अभियान चलाया और पर्यावरण जागरुकता के लिये छात्रों को प्रेरित किया। कहा कि प्राकृतिक संतुलन, दैवीय आपदा से मुक्ति तथा पृथ्वी को हरा-भरा बनाने के लिए पौधरोपण हर हाल में करना चहिए। कहा कि हमें वन मित्र की भूमिका निभाते हुए पौधे लगाकर उनके रक्षा की जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए। कहा कि मानव और वृक्ष के बीच अटूट संबंध है। वृक्ष सुदंरता और हरियाली के साथ प्राणवायु आक्सीजन देते हैं। पौधों को ज्यादा से ज्यादा लगाएं। ऐसा करके बाढ़, सूखा तथा केदारनाथ जैसी त्रासदियों के साथ ग्लोबल वार्मिंग जैसी दैवीय आपदाओं को रोका जा सकता है। पर्यावरणप्रेमी अरविन्द यादव ने कहा कि एक जागरूक नागरिक का दायित्व निभाते हुए वन, वृक्ष संपदा, जल व मृदा के संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए। इस दौरान संचालक अभय यादव ने मौजूद सभी को पौधरोपण करने और उनके संरक्षण करने की शपथ दिलाई। इसके बाद छात्रों ने कालेज में तुलसी, अशोक, आम, जामुन, अमरूद आदि के पौधे लगाए। इस मौके पर कमलेश यादव, संतोष सिंह, मुन्नीलाल यादव, अरविंद, संजय त्रिपाठी, बृजमोहन यादव, रामा यादव, कमला यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ग्राम प्रधान ने कराया इमाम चौक का सुंदरीकरण, मुस्लिम समाज में हर्ष
सांस्कृतिक कार्यक्रमों से दिया जा रहा स्वास्थ्य व पोषण का संदेश, हरियाली तीज पर जुटी महिलाएं >>