जैवलिन थ्रो व 400 मीटर रेस का हुआ आयोजन, विजेताओं को मिला राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मौका
सैदपुर। नगर स्थित टाउन नेशनल इंटर कॉलेज के मैदान में गाजीपुर एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में जैवलिन थ्रो व रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 10 साल से कम्र के बच्चों से लेकर 23 साल तक के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में स्वर्ण व रजत पदक पाने वाले खिलाड़ियों को आगामी 7 अगस्त को जैवलिन दिवस पर व 14 अगस्त को प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलेगा। प्रतियोगिता में जिले भर से खिलाड़ी जुटे। जिसमें 400 मीटर दौड़ महिला में अंडर 18 में सरिता राजभर ने स्वर्ण पदक जीता। वहीं अंडर 20 में नीलू विश्वकर्मा व अंडर 23 में पूजा यादव ने स्वर्ण जीता। 400 मीटर पुरूष वर्ग में अंडर 18 में अमित यादव, अंडर 20 में प्रथम विजेता को बाहर कर दिया गया। जिसके बाद दूसरे स्थान पर आए कुश कुमार को विजेता चुना गया। वहीं अंडर 23 में अजय गोंड ने स्वर्ण जीता। इसके बाद जैवेलिन थ्रो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें अंडर 10 पुरूष वर्ग में अंडर 10 में आदाब सिद्दिकी, अंडर 12 में राजरतन चौहान, अंडर 14 में सरफराज अली, अंडर 16 में अभिनंदन तिवारी, अंडर 18 में अमन सिंह व अंडर 23 में प्रवीण यादव ने स्वर्ण पदक जीता। इसक अलावा महिला वर्ग अंडर 12 में सोनी चौहान, अंडर 14 में श्रृष्टि राय, अंडर 18 में अमृता गोंड, अंडर 20 में नीलू विश्वकर्मा व अंडर 23 में सपना यादव ने स्वर्ण पदक जीता। कार्यक्रम के आयोजक व गाजीपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया कि आगामी 7 अगस्त को जैवेलिन डे मनाया जाएगा। उसी दिन ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने जैवेलिन में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया था। बताया कि इस प्रतियोगिता में स्वर्ण व रजत पाने वाले जैवेलिन के सभी खिलाड़ी आगामी 7 अगस्त को कानपुर समेत राज्य के कई हिस्सों में आयोजित प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा दौड़ प्रतियोगिता के विजेता 14 अगस्त को लखनऊ में आयोजित प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं। इस दौरान प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका में सत्यम दुबे, नागेंद्र सिंह यादव, दीना यादव, सरिता राजभर, रामअवध राम, सुनील रहे। आभार प्रधानाचार्य डॉ. अनिल विश्वकर्मा ने ज्ञापित किया।