स्थाई तौर पर बंद रेलवे क्रासिंग को पार करना पड़ा भारी, इलाज के दौरान युवक की हुई मौत, मचा कोहराम





खानपुर। थानाक्षेत्र के सिधौना स्थित रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन के धक्के से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। खानपुर के अलिमापुर निवासी अभिषेक उर्फ राजन कुमार 22 पुत्र संकठा प्रसाद सिधौना बाजार में आया था। इस बीच वो सिधौना में अंडरपास बन जाने के चलते स्थाई रूप से बंद किए जा चुके रेलवे क्रासिंग को दौड़कर पार करने लगा। इस बीच औड़िहार की तरफ से आ रही ट्रेन से उसे धक्का लग गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। उधर से गुजर रहे उसके ही गांव के एक युवक ने उसे पहचाना और एम्बुलेंस को फोनकर सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। जहां से उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। इसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< समाधान दिवस का हुआ आयोजन, एसडीएम ने सुनी फरियाद
बीतने वाला है जुलाई माह का पहला पखवारा, इसके बावजूद सूखी है वसुंधरा, किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें >>