आयुर्वेदिक कैप्सूल के नाम पर बाजार में खुलेआम बिक रही खतरनाक एस्टेरॉयड गोली, जद में आ रहे भर्ती की तैयारी करने वाले युवा



बिंदेश्वरी सिंह की खास खबर



खानपुर। इन दिनों जिले भर में आयुर्वेदिक शक्तिवर्धक दवा के नाम पर एक प्रतिबंधित कैप्सूल बिक रहा है। बाजारों सहित गांव के चट्टी-चौराहों पर मोटा होने और सेहत बनाने के नाम पर बिक रहे कैप्सूल से युवा पीढ़ी की सेहत बिगड़ रही है। भर्ती के लिए तैयारी कर रहे युवाओं में इस प्रतिबंधित कैप्सूल का खूब इस्तेमाल किया जा रहा है। आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सक डॉ आंनद विद्यार्थी ने बताया कि आयुर्वेद के नाम पर बिक रहे इस नुकसानदेह कैप्सूल के खिलाफ आयुर्वेदिक स्वास्थ्य विभाग ने अभियान चलाया है। सभी मेडिकल स्टोर संचालकों एवं अन्य दुकानदारों को निर्देश दिया कि अगर किसी भी मेडिकल स्टोर पर आयुर्वेदिक औषधि गुड हैल्थ कैप्सूल की बिक्री की जा रही है तो उसे तत्काल प्रभाव से बन्द कर दिया जाए, वरना कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डॉ विद्यार्थी ने बताया कि गुड हेल्थ कैप्सूल में परीक्षण के उपरान्त स्टेरॉयड की मात्रा पाई गयी है। जो जन स्वास्थ्य के लिये अत्यन्त ही हानिकारक है। इसलिए गुड हेल्थ कैप्सूल के बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है। स्टेरॉयड एक जीवन रक्षक औषधि है परंतु उसका गलत तरीके से दुरुपयोग नुकसानदायक हो सकता है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पंखा चालू करते हुए करंट लग जाने से मजदूर की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम
कोरोना काल के चलते इंटरनेट की प्रयोगशाला बनकर रह गया शिक्षा विभाग, मकड़जाल में उलझे शिक्षक >>