एचपी गैस द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान, गृहणियों को बताए सिलिंडर के सुरक्षित इस्तेमाल के उपाय
खानपुर। क्षेत्र के जमीन संदल में शीला एचपी गैस एजेंसी द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की लाभार्थी व सामान्य गैस सिलिंडर उपयोग करने वाली महिलाओं को एलपीजी के उपयोग को लेकर जागरूक किया गया और उन्हें सुरक्षा के उपाय बताए गए। जागरूक करते हुए शुभम सिंह ने बताया कि अगर सिलिंडर से लीकेज होने की बात पता चले तो तत्काल 1906 पर फोन कर शिकायत दर्ज कराएं। कहा कि उपयोग करने के बाद चूल्हे का नॉब बंद कर देना चाहिए। भरसक आदत में डालना चाहिए कि नॉब को रेगुलेटर से बंद करें। इसके अलावा उन्होंने एजेंसी से सिलिंडर को बुक करने, उज्ज्वला कनेक्शन पर सब्सिडी आदि लेने के बाबत भी जानकारी दी। इस मौके पर कन्हैया बिन्द, करताल बिन्द, राधा विनोद तिवारी, लौजरी बिन्द, कलावती देवी, शनिचरी देवी, पार्वती देवी, बादामी देवी, कांति देवी, गीता देवी आदि रहीं। संचालन बेचू बिन्द ने किया।