पूर्वांचल विश्वविद्यालय पर अवैध वसूली का आरोप लगाकर छात्रसंघ ने राज्यपाल को भेजा पत्रक, की शिकायत


गाजीपुर। नगर के पीजी कॉलेज का छात्रसंघ प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिला और उन्हें राज्यपाल को संबोधित पत्रक सौंपा। पत्रक में उन्होंने पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा अवैध तरीके से अतिरिक्त मनमाना शुल्क लिए जाने की शिकायत की। छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने बताया कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर द्वारा बीए, बीएससी, बी. कॉम, बीपीई के द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा फार्म भरने के लिए छात्रों से अन्याय पूर्ण व गलत ढंग से 500 रूपए का अतिरिक्त शुल्क लेने का निर्देश जारी किया गया है। कहा कि बीए, बीएससी व बी. कॉम के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा अभी कुछ दिनों पूर्व ही सम्पन्न हुई है और द्वितीय सेमेस्टर के पठन-पाठन की प्रक्रिया भी अभी शुरू भी नहीं हुई है। इसके बाद विश्वविद्यालय द्वारा 18 मई से 3 जुलाई तक ग्रीष्मावाकाश घोषित कर दिया गया। अब इसी दौरान विश्वविद्यालय द्वारा द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा फार्म भरने की तारीख 17 मई से 2 जून तक तय कर दिया गया। कहा कि वर्तमान में चल रही छुट्टी में परीक्षा फार्म भरने कि तिथि घोषित होने से आधे से अधिक छात्र परीक्षा फार्म भरने से वंचित रह गए। वहीं जब पुनः 5 जून से 8 जून तक के लिए तिथि बढ़ाई गई तो उस समय वेबसाइट पर तकनीकी गड़बड़ी के कारण भी बहुत से छात्र तय समय में परीक्षा फार्म भरने से वंचित रह गए। कहा कि अब एक बार फिर से तारीख बढ़ाते हुए 26 जून से 28 जून किया गया तो ऐसे में विश्वविद्यालय ने अतिरिक्त शुल्क के रूप में 500 रूपए लेने का प्रावधान कर दिया। कहा कि गरीब छात्रों संग इस तरह का मनमाना रवैया छात्रों के लिए बेहद महंगा साबित हो रहा है। ऐसे में उन्होंने भेजे गए पत्र के माध्यम से राज्यपाल से अतिरिक्त परीक्षा शुल्क के आदेश को रद कराए जाने व शुल्क को वापस करने की मांग की है। कहा कि अगर आदेश वापस नहीं लिया गया तो छात्र धरना प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर शुभम बिन्द, शैलेश यादव, पवन राय, अम्बुज यादव, अनुज यादव, सुमित तिवारी, अश्वनी राय, अभिनव कुमार आदि रहे।