प्रदेश के कई जनपदों में धार्मिक उन्माद के बाद प्रशासन सख्त, एसडीएम व सीओ ने दिया साफ अल्टीमेटम
सैदपुर। कानपुर समेत कई जनपदों में हुए उपद्रव के बाद प्रशासन किसी भी तरह की हिंसक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। एसडीएम ओमप्रकाश गुप्त व सीओ बलराम प्रसाद ने सैदपुर कोतवाली में शांति समिति की बैठक की। इस दौरान जुमे की नमाज को लेकर सभी धर्म के लोगों से बातचीत की। एसडीएम ने कहा कि भारत एक धर्म निरपेक्ष देश है। हमारा देश पूरी दुनिया में हर धर्म के लोगों द्वारा आपस में मिल जुलकर रहने के लिए प्रसिद्ध है, यहां की कौमी संस्कृति उदाहरण के योग्य है। लेकिन समाज के कुछ अराजक तत्वों द्वारा इसी सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश की जाती है। कहा कि किसी भी धर्म या मजहब के आयोजन में सभी को सहयोग देना चाहिए। कहा कि किसी भी तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं है। अगर किसी भी धर्म के लोग उन्माद फैलाते या अराजकता करते हुए मिले तो कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद शाम को सीओ बलराम प्रसाद ने कोतवाल तेजबहादुर सिंह समेत पूरी फोर्स संग पूरे कस्बे में फ्लैग मार्च किया और शांति व्यवस्था बहाल रखने का निर्देश दिया। कहा कि जुमे की नमाज के दौरान पूरे कस्बे के लोगों पर हमारी नजर रहेगी, किसी भी तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं है। साथ में चौकी इंचार्ज देवेंद्र बहादुर सिंह समेत पुरूष व महिला कांस्टेबल भी रहीं।