14 में गाजीपुर के 3 खिलाड़ी हुए दक्षिण कोरिया की इस खास परीक्षा में पास, बढ़ा रूतबा
सैदपुर। जिले के तीन खिलाड़ियों ने ताईक्वांडो में ब्लैक बेल्ट परीक्षा पास कर गाजीपुर में ताईक्वांडो खेल के प्रचलन में एक और कड़ी जोड़ दी है। ब्लैक बेल्ट पाने वाले ताईक्वांडो खिलाड़ियों में गाजीपुर सदर के नुरूद्दीनपुरा के सचिव कुशवाहा, नोनहरा के बंजारीपुर निवासी अंकित मिश्रा और सैदपुर के नेवादा निवासिनी मोनी पाल हैं। गाजीपुर ताईक्वांडो एसोसिएशन के सचिव अमित कुमार सिंह ने बताया कि 2 माह पूर्व गैबीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी में जिले के कुल 14 खिलाड़ियों की परीक्षा हुई थी। जिसमे ताईक्वांडो के विभिन्न विधाओं व शैलियों का बारीक परीक्षण किया गया। बताया कि अब परिणाम आने पर उक्त 14 में से सिर्फ 3 ही परीक्षा पास कर सके। जिसके बाद तीनोंको दक्षिण कोरिया स्थित वर्ल्ड ताईक्वांडो हेडक्वार्टर कुकीवान कार्यालय से जारी प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। बताया कि इन खिलाड़ियों के विवरण को कुकीवान के वेबसाईट पर ऑनलाइन भी देखा जा सकता है। बता दें कि ब्लैक बेल्ट हासिल करने वाले सचिव और अंकित बरबरहना के एमएएच इंटर कॉलेज स्थित मार्शल आर्ट क्लब में हैं तो मोनी पाल गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी में ताईक्वांडो का प्रशिक्षण प्राप्त करती हैं। तीनों खिलाड़ियों को एकेडमी में ब्लैक बेल्ट बांधकर प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अब्दुल मलिक खान, बबलू पाल, खुशी मोदनवाल, अल्का मौर्या, विशाल कुमार आदि रहे। राष्ट्रीय ताईक्वांडो खिलाड़ी विपुज कुशवाहा ने आभार व्यक्त किया।