कान में ईयरफोन लगाकर पटरी पर टहल रहे मंदबुद्धि युवक को डेमू ने उड़ाया, परिजनों में कोहराम





नंदगंज। औड़िहार-गाजीपुर रेलखंड पर स्थानीय नंदगंज रेलवे स्टेशन के पूर्वी आउटर सिग्नल के पास बुधवार को तड़के पौने 5 बजे गाजीपुर से प्रयागराज जाने वाली डेमू ट्रेन की चपेट में आकर मंदबुद्धि युवक की मौत हो गयी। वो कानों में ईयरफोन लगाकर पटरी पर टहल रहा था। घटना में उसकी खोपड़ी चकनाचूर हो गयी। सूचना पर चार घंटे बाद पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सदर कोतवाली के नखास खुदाईपुरा निवासी रहमान 22 पुत्र बेचन नंदगंज में होने वाली रिश्तेदारी में आया था। बुधवार की सुबह अपने कान में ईयरफोन लगा कर रेलवे ट्रैक पर टहल रहा था कि डेमू ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गयी। मृतक रहमान के पिता बेचन ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसका पुत्र मंदबुद्धि था। जिससे वह रेलवे ट्रैक के पास चला गया और ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गयी। सिरगिथा चौकी प्रभारी संदीप दुबे ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 14 में गाजीपुर के 3 खिलाड़ी हुए दक्षिण कोरिया की इस खास परीक्षा में पास, बढ़ा रूतबा
श्रमिकों की दशा सुधारने को प्रममो ने पीएम मोदी व सीएम योगी को भेजा पत्र >>