यूपी पीसीएस की परीक्षा कराने में वेद इंटरनेशनल स्कूल ने फिर लहराया परचम, आयोग से मिला उत्कृष्ट केंद्र का सम्मान
सैदपुर। क्षेत्र के बासूपुर स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल में लोक सेवा आयोग ने लगातार दूसरी बार परीक्षा केंद्र बनाया है। इस दौरान वेद इंटरनेशनल स्कूल में बनाये गए परीक्षा केंद्र पर सुबह साढ़े 9 बजे से परीक्षा आयोजित की गई थी। केंद्र पर सुबह से ही परीक्षार्थी पहुंचने शुरू हो गए थे, जिसके बाद बेहद कड़ी सुरक्षा व जांच के बीच परीक्षा शुरू हुई। केंद्र व्यवस्थापक रितेश मिश्र ने बताया कि परीक्षा में पंजीकृत कुल 384 परीक्षार्थियों में से पहली पाली में कुल 207 व दूसरी पाली में कुल 202 उपस्थित रहे। इस दौरान परीक्षा केंद्र के अंदर पूरी जांच के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा था। हर एक परीक्षार्थी के पास सिवाय प्रवेश पत्र व पेन के बाकी चीजें रखवा दी जा रही थी। निरीक्षण के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट ओमप्रकाश गुप्ता व स्टेटिक मजिस्ट्रेट डॉ अनिल कुमार जुटे रहे। लोक सेवा आयोग से आये पर्यवेक्षक मोहनलाल ने परीक्षा पर पैनी नजर बनाए रखी। इस बाबत प्रबन्धक पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा के बाद पर्यवेक्षक द्वारा केंद्र को जनपद के उत्कृष्ट केंद्र का प्रमाणपत्र भी दिया गया। बताया कि ये प्रमाणपत्र लगातार दूसरे साल मिला है।