वृद्ध की पीट-पीटकर नृशंस हत्या के बाद गांव में पसरा सियापा, पति की अंतिम झलक भी न देख पाने से चीख रही थी वृद्धा
खानपुर। थानाक्षेत्र के हरिहरपुर गांव के रमगढ़वा में वृद्ध किसान कथरु की हत्या के बाद से ही पूरा गांव खामोशी के चादर में दुबका हुआ है। गांव का कोई भी व्यक्ति इस घटना के विषय में बात नहीं करना चाहता है। पोस्टमार्टम के बाद कथरु का अंतिम संस्कार हुआ। जिसके बाद परिजन गमगीन हैं। वहीं घटना में घायल घर के करीब आधा दर्जन लोग अब भी अपना इलाज करा रहे हैं। शुक्रवार की शाम कथरु की पत्नी बुधना हैदराबाद से घर पहुंची। रोते बिलखते पहुंचने के बाद एक बार फिर घर वाले चीत्कार उठे। बुधना अपने पति की आखिरी झलक भी न देख पाने की तकलीफ मन में लिए रोने लगी। जिस निर्माणाधीन कमरे के पानी की निकासी के लिए पूरी घटना हुई थी, उसी कमरे की दीवारों पर सिर पटककर बुधना विलाप करने लगी। वहीं घटना के बाद आरोपियों के परिजन फरार हैं और अभी भी उनका कोई अता-पता नहीं चल सका है। उनके घर के टूटे बर्तन, चारपाई और दरवाजों की रखवाली के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है। घर के टूटे दरवाजों और बरामदे में बिखरे अनाज, कपड़े, बर्तन व अन्य सामानों की देखरेख पुलिसकर्मी कर रहे हैं। रमगढ़वा बस्ती में प्रवेश करते ही पहला घर कथरु पथरु दोनों भाइयों का है। गांव की महिलाएं और पुरुष सदस्य इस लोमहर्षक घटना को कोसते हुए जमीनी विवाद में हत्या जैसी घटना को अंजाम देने की शिकायत कर रहे हैं। वहीं पुलिस अधिकारियों के आश्वासन पर कथरु के परिजन हत्यारोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे है। इधर गांव में शांति व्यवस्था का जायजा लेने पुलिस अधिकारियों का दल शुक्रवार को भी गांव पहुंचा था।