सैदपुर के पवन ने भारत को फाइनल में पहुंचाया, सैदपुर के ही राजकुमार ने भारत को एशिया कप में कांस्य दिलाया, रोड शो निकालकर हुआ भव्य स्वागत





सैदपुर। इंडोनेशिया के जकार्ता में हुई पुरुष हॉकी एशिया कप में भारत को सैदपुर के खिलाड़ी ने कांस्य पदक दिलाया है। सैदपुर के करमपुर स्टेडियम से खेलने वाले राजकुमार पाल ने जापान के खिलाफ इकलौता गोल किया। जिसकी बदौलत भारत मैच को 1-0 से जीत सका और कांस्य पदक हासिल कर सका। हॉकी में कांस्य पदक जीतकर शुक्रवार को लौटे करमपुर स्टेडियम के तीनों खिलाड़ियों व वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप स्पेन के लिए चयनित भीम यादव का स्वागत किया गया। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय स्व. तेजबहादुर सिंह को दिया। सभी खिलाड़ियों ने स्व तेजबहादुर सिंह के योगदान की सराहना की और कहा कि उनकी कमी तो हम पूरा नहीं कर सकते हैं लेकिन उनके सपनों को जरूर पूरा करेंगे। बता दें कि एशिया कप ने भारतीय टीम ने तृतीय स्थान हासिल कर कांस्य पदक जीता। टीम में करमपुर स्टेडियम के तीन खिलाड़ी उत्तम सिंह, राजकुमार पाल व पवन राजभर शामिल थे। पवन ने जहां लीग मैच में भारत के लिए कई विजयी गोल किए थे, वहीं राजकुमार ने फाइनल में जापान के खिलाफ इकलौता गोल किया था। उनके आने पर स्वागत की भव्य तैयारी की गई थी और उनके साथ वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप के लिए चयनित होने वाले पहलवान भीम यादव भी थे। उनके पहुंचने पर सिधौना बाजार में स्टेडियम के संचालक अनिकेत सिंह व कोच इंद्रदेव राजभर के नेतृत्व में फूल-मालाओं से स्वागत किया। सभी खिलाड़ी व पहलवान रथ पर सवार हुए और उनके पीछे स्टेडियम के सैकड़ों खिलाड़ी व ग्रामीण बाइक से चल रहे थे। तेजू भईया अमर रहे के नारे से पूरा क्षेत्र गूंज रहा था। रोड-शो सिधौना, रामपुर, गोपालपुर, शादीभादी, औड़िहार, सैदपुर, हसनपुर, जोगीवर बाबा स्थल, अमुवारा, उचौरी, पोखरामोड़, अनौनी होते हुए स्टेडियम में पहुंचा। स्टेडियम में पहुंचने के बाद खिलाड़ियों ने प्रबंधक पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह के साथ स्व तेजबहादुर सिंह के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया। हाकी खिलाड़ियों ने अपने मेडल उनके फोटो के समक्ष समर्पित किया। स्वागत समारोह में राजकुमार पाल ने कहा कि स्व तेजू भईया ने हमें यहां तक पहुंचाया है और हमें उम्मीद है कि उनके सपनों को मैं पूरा कर लूंगा। पवन राजभर ने कहा कि पहले ललित उपाध्याय व राजकुमार पाल भईया खेलकर आते थे तो उनका स्वागत होता था, आज मेरा भी हुआ मैं काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। उत्तम सिंह ने कहा कि एशिया कप में मैच के दौरान हमारी निगाहें केवल गोल पर थी। हम अपनी टीम को स्वर्ण पदक नहीं दिला सके, इसका मलाल तो है लेकिन आगे और बेहतर तैयारी का संकल्प लेकर आए हैं। उन्होंने कहा कि हमारी कामयाबी स्व तेजबहादु सिंह को समर्पित है। उन्होंने कोच इंद्रदेव राजभर व सरदार सिंह द्वारा दिए गए प्रशिक्षण को भी सराहा। पूर्व सांसद राधमोहन सिंह ने कहा कि भईया ने जो सपना देखा था वो आज साकार होता देख उनकी याद तो बहुत आती है, लेकिन खुशी भी होती है कि उनके द्वारा तराशे गए खिलाड़ी आज अपना मुकाम हासिल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि करमपुर स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए हर तरह की व्यवस्था है, उम्मीद है कि आने वाले समय में और भी खिलाड़ी इस स्टेडियम से निकलकर टीम इंडिया का हिस्सा बनेंगे। उन्होंने तीनों हाकी खिलाड़ियों के साथ पहलवान भीम यादव के खेल कौशल की सराहना की। उत्तम सिंह को एशिया कप में राइजिंग खिलाड़ी आफ द टूर्नामेंट चुने जाने पर हर्ष व्यक्त किया। करमपुर को इन खिलाड़ियों ने दुनियांभर में खेल गांव की पहचान दिलाई है, इनसे प्रेरणा लेकर और खिलाड़ी भी आगे निकलेंगे। इस मौके पर आशुतोष सिंह, डा शुभम सिंह, अदालत यादव, प्रदीप सिंह, विजयशंकर सिंह, राजकुमार शर्मा, रजनीश सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां से वाराणसी व औड़िहार के लिए इस ट्रेन का नहीं मिल रहा टिकट, विवश होकर बेटिकट यात्रा कर रहे लोग
रिटायर हुए कानूनगो, एसडीएम समेत सहकर्मियों ने दी भावभीनी विदाई >>