वाराणसी की गायिका ने पूर्व सभासद समेत दो पर दर्ज कराया मुकदमा, वीडियो बनवाने का लगाया आरोप





सैदपुर। वाराणसी से आई गायिका का वीडियो बनवाना पूर्व सभासद को भारी पड़ गया। वीडियो वायरल होने पर मंगलवार की रात गायिका ने कोतवाली पहुंचकर पूर्व सभासद समेत दो के खिलाफ तहरीर दी। जिसके बाद वार्ड एक के पूर्व सभासद राजेश सोनकर व वार्ड तीन निवासी सुभाष सोनकर के खिलाफ छेड़खानी व जालसाजी का मुकदमा कायम कर पुलिस छानबीन में जुट गई है। वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के एक बाजार की निवासिनी गायिका बीते छह मई को पूर्व चेयरमैन शशि सोनकर से मिलने के लिए नगर पंचायत कार्यालय आई थी। सुबह दस बजे वह नगर पंचायत कार्यालय पहुंची, लेकिन पूर्व चेयरमैन के देरी से आने के कारण उसने इंतजार किया। पूर्व चेयरमैन करीब सवा 11 बजे कार्यालय आए तो गायिका ने उनसे बातचीत की और वाराणसी वापस जाने के लिए बस पकड़ने हेतु मेन रोड पर स्थित एक कपड़े की दुकाने के सामने रोड पर खड़ी थी। महिला का आरोप है कि जब वो स्टैंड पर पहुंची तो एक व्यक्ति बाइक से मेरे इर्द-गिर्द घूमते हुए मेरा वीडियो बना रहा था। जिसके बाद शक होने पर मैंने उसकी गाड़ी का नंबर नोट कर लिया। बताया कि 8 दिन बाद 23 मई को मेरा वीडियो वायरल होने का पता चला तो मुझे याद आया कि ये सैदपुर का वीडियो है। गायिका ने गाड़ी नंबर के आधार पर पुलिस से पता किया तो बाइक चिंता देवी के नाम से पंजीकृत है जो आरोपित सुभाष सोनकर की मां है। गायिका का कहना है कि पूछताछ में सुभाष ने बताया कि पूर्व सभासद राजेश सोनकर के कहने पर ही वह वीडियो बना रहा था। इस बाबत प्रभारी कोतवाल हैदर अली ने बताया कि महिला की तहरीर पर संबंधित धाराओं में राजेश सोनकर व सुभाष सोनकर के खिलाफ मुकदमा कायम कर मामले की छानबीन की जा रही है। इस मामले में पूर्व सभासद राजेश सोनकर ने कहा कि पूर्व चेयरमैन शशि सोनकर द्वारा मुझे फंसाने की नियत से महिला के माध्यम से मेरे ऊपर मुकदमा कराया गया है। मेरे ऊपर लगाए गए आरोप निराधार है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< किसानों, व्यापारियों एवं घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को मिला सरकार का तोहफा, एक बार फिर शुरू हो गई योजना
बारात में बैठने की समुचित व्यवस्था न होने पर शादी में हुई मारपीट, पुलिस ने अगले दिन कराई शादी >>