सरकार के निर्देश पर हुआ गरीब कल्याण सम्मेलन, स्वतंत्रता सेनानी के परिजन हुए सम्मानित, किसान सम्मान निधि की 11वीं किश्त मिली
सैदपुर/देवकली। सैदपुर नगर व देवकली स्थित ब्लॉक परिसर में केंद्र व प्रदेश सरकार के निर्देश पर गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में सरकार की सभी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया गया। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना किसान सम्मान निधि की 11वीं किश्त को देश के सभी लाभार्थियों के खाते में भेजा गया। इसके पश्चात औड़िहार निवासी दो स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को बतौर अतिथि बुलाकर गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। देवकली में उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता व सैदपुर में ब्लॉक प्रमुख हीरा यादव ने संबोधित किया। कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने गरीबों के लिए अनेकों योजनाएं शुरू की हैं। खण्ड विकास अधिकारी ने ब्लॉक कर्मियों को निर्देशित किया कि सभी पात्रों को योजनाओं का लाभ हर हाल में मिले। कार्यक्रम के दौरान सभी लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी सुना। इस मौके पर नगर पंचायत के ईओ आशुतोष त्रिपाठी समेत सभी विभाग के लोग मौजूद रहे।