ठेला चालक के बंद पड़े घर से एक लाख की चोरी, पेड़ बना चोरी में मददगार





नंदगंज। थानाक्षेत्र के बाजार स्थित रेनबो माडर्न स्कूल के बगल में बंद पड़े घर में चोरों ने पेड़ के सहारे पीछे से कूदकर तीन कमरों का ताला तोड़ा और आलमारी में रखे 30 हजार रुपए नगद समेत 5 थान सोने के आभूषण व कीमती कपड़ों पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित रविन्द्रनाथ ने थाने में सूचना दी है। पुलिस मौका मुआयना कर लौट गई। ठेले पर चाट लगाकर भरण पोषण करने वाले रविन्द्रनाथ सौरम रोड पर रेनबो स्कूल के बगल में किराये के मकान में अपने परिवार के साथ रहते हैं। दो दिनों पूर्व वो अपनी बहन के पुत्र की शादी में सपरिवार गोला धरी गांव गए थे और घर खाली था। इस बीच सूने पड़े घर के पीछे लगे से पेड़ के सहारे दीवार फांदकर चोर नीचे उतर गये। इसके बाद बंद कमरे के दरवाजे के पेंच को खोलकर अंदर घुस गए और तीन कमरों में बन्द ताले तोड़कर सभी कमरों को खंगाला। आलमारी में रखे 30 हजार रुपए नगद, 5 थान आभूषण तथा कीमती कपड़ा सहित करीब एक लाख का रुपये के सामान को चोरी कर लिया। रविवार को रविन्द्रनाथ नंदगंज बाजार में कुछ सामान खरीदने आए तो अपने मकान पर भी चले गए। इसके बाद जब बाहर का ताला खोलकर अंदर पहुंचे तो कमरे का सामान बिखरा तथा बक्सा खुला देखकर सन्न रह गए। आसपास के लोगों के साथ पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना किया और वापिस लौट गयी। क्षेत्रवासियों के अनुसार, इस समय बाजार में पुलिस का गश्त नहीं होने से चोरों का हौसला बढ़ता जा रहा है। बाजार से साईकिल तथा दुकानदारों के दुकान के सामने से कोई न कोई सामान आये दिन गायब होता रहता है। क्षेत्र के लोगों ने पुलिस से बाजार में गश्त की माँग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पत्रकारिता दिवस पर यूनाइटेड मीडिया ने किया पत्रकार सम्मान समारोह
गोरखपुर को सीएचसी श्रेणी में मिले 8 कायाकल्प पुरस्कार, सभी विजेताओं को मिलेगी 1-1 लाख की ईनामी राशि >>