यातायात जागरूकता गोष्ठी का हुआ आयोजन, बच्चों को नियमों के बाबत किया गया जागरूक, अभिभावकों को भी जागरूक करने की अपील
सादात। नगर के समता पीजी कॉलेज में आयोजित जागरूकता गोष्ठी में छात्र छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। साथ ही इसका पालन करने हेतु उन्हें शपथ दिलाई गई। कालेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. रणजीत सिंह ने कहा कि दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने बिना इंश्योरेस वाहन नहीं चलाने, वाहन चलाते समय विपरित दिशा में वाहन नहीं चलाने, सड़क पर पैदल चलने के नियम, गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात न करने सहित अन्य नियमों के बारे में जानकारी दी। कहा कि हम जब भी पैदल चलें तो सड़क पर पीली पट्टी के एक तरफ चलें और सड़क जेब्रा क्रासिंग से ही पार करें। नियमों की पालन करके हम न सिर्फ दुर्घटना से बच सकते हैं बल्कि दूसरों को भी इससे नियमों का पालन करने की प्रेरणा मिलेगी। मौजूदा समय ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के कारण ही सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। पूर्व प्राचार्य डॉ. विंध्याचल सिंह यादव ने कहा कि जब भी बाइक चलाएं तो हेलमेट अवश्य लगाकर चलाएं और वाहन के पूरे दस्तावेज भी अपने साथ रखें। साथ ही आपके अभिभावक भी अपना वाहन लेकर निकलें तो उन्हें भी इस बात के लिए जागरूक करें कि वह नियमों की पालन करते हुए वाहन चलाएं। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन से बात न करें। इस दौरान प्राध्यापक सुरेन्द्र प्रताप यादव, बालचंद्र यादव, राकेश सिंह, अभिषेक यादव आदि रहे।