अभियान चलाकर आंगनबाड़ी व आशा घर-घर जाकर खिला रहे फाइलेरिया की दवा





सैदपुर। शासन के निर्देश पर सैदपुर कस्बे में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर दवा खिला रहे है। इस दौरान वो एल्बेंडाजोल व डीईसी की गोलियां खिला रहे हैं। इसके तहत 2 साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती और गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को छोड़कर अन्य सभी लोगों को यह दवाएं दी जा रही हैं। इस कार्य में आशा, आशा संगिनी एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को शामिल कर टीमें बनाई गई हैं। इसमें पहले डीईसी एवं अल्बेंडाजोल की दवा का सेवन कराने के साथ ही क्षेत्र के सभी घरों में लोगों को फाइलेरिया के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अवैध अतिक्रमण पर चला योगी का बुलडोजर, आम से लेकर खास तक के अतिक्रमण हुए जमींदोज
धूमधाम से मनी ग्रापए के संस्थापक की 35वीं पुण्यतिथि, दी गई श्रद्धांजलि >>