सैदपुर के ‘पवन’ की रफ्तार नहीं झेल सका इंडोनेशिया, मैन ऑफ द मैच बनकर भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया





सैदपुर। इंडोनेशिया के जकार्ता में चल रहे पुरुष एशिया कप के लीग मैच में गुरुवार को भारत की टीम ने इंडोनेशिया को 16-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। यह जीत जिले के लिए खास है, क्योंकि मैच का मैन ऑफ द मैच करमपुर स्टेडियम के खिलाड़ी पवन राजभर बने। इसके अलावा स्टेडियम के करमपुर स्टेडियम के खिलाड़ी उत्तम सिंह व राजकुमार पाल ने भी एक एक गोल दागा। एशिया कप के लिए करमपुर स्टेडियम के तीन खिलाड़ी उत्तम सिंह, राजकुमार पाल व पवन राजभर एवं अठगांवां स्टेडियम के खिलाड़ी विष्णुकांत सिंह का चयन भारतीय हॉकी टीम में हुआ था। इंडोनेशिया के खिलाफ़ मुक़ाबले में पवन राजभर ने दो गोल दागा। इसके अलावा राजकुमार पाल व उत्तम सिंह ने एक एक गोल दागा। भारतीय टीम की तरफ से दीपचंद ने पांच, अभरन ने तीन, नीलम व कार्तिक ने एक-एक एवं सुनील ने दो गोल दागा। इंडोनेशिया का कोई भी खिलाड़ी गोल नहीं दाग सका। जिससे भारत ने मैच को 16-0 से जीत लिया। करमपुर स्टेडियम के कोच इंद्रदेव कुमार ने कहा कि शानदार गोल करने वाले स्टेडियम के खिलाड़ी पवन राजभर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। बताया कि आगे स्टेडियम के खिलाड़ी देश के लिए और अच्छा प्रदर्शन करेंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पोषण पाठशाला का हुआ आयोजन, 48 हजार 770 लाभार्थियों ने किया सीधा संवाद
अवैध अतिक्रमण पर चला योगी का बुलडोजर, आम से लेकर खास तक के अतिक्रमण हुए जमींदोज >>