किसान पुत्र बना काशी विद्यापीठ के गंगापुर परिसर का छात्रसंघ प्रतिनिधि, दादा रह चुके हैं ब्लॉक के पहले ब्लॉक प्रमुख





जमानियां। क्षेत्र के फुल्ली गांव निवासी किसान अनिल सिंह यादव के पुत्र दीपक यादव ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ गंगापुर परिसर के छात्रसंघ प्रतिनिधि पद का चुनाव जीतकर इतिहास बना दिया और क्षेत्र का नाम रोशन किया। रविवार को मतदान के बाद परिणाम घोषित किया गया। जिसमें अनुपम सिंह गोलू 784 मत व जमानियां के दीपक यादव 541 मत पाकर विद्यापीठ के गंगापुर परिसर के छात्रसंघ प्रतिनिधि चुने गये। बता दें कि वर्ष 1966-67 में दीपक यादव के दादा स्व. शिवबन्धन सिंह जमानियां के पहले ब्लाक प्रमुख चुने गए थे। 56 सालों के बाद एक बार फिर से परिवार में राजनीतिक चहलकदमी से परिजनों सहित क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है। खुशी इसलिए भी है, क्योंकि करीब पांच दशक बाद कोई राजनीति में आया और काशी विद्यापीठ जैसे शैक्षिक संस्थान में चुनाव लड़ कर जीत गया। दीपक की जीत पर रिश्तेदारों के अलावा मित्रों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। इस बाबत पिता अनिल सिंह यादव ने बेटे की जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि यह हमारे जैसे सामान्य किसान परिवार के लोगों के लिए बड़ी उपलब्धि है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बैंक में करोड़ों की चोरी के बाद अलर्ट मोड में पुलिस, कोतवाल ने कस्बे में किया पैदल गश्त, संदिग्धों से की पूछताछ
मारपीट में घायल होमगार्ड के पोते की एक माह बाद मौत के बाद परिजनों ने कोतवाली में किया हड़कंप, पुलिस ने किया बल प्रयोग >>